गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड मधुर जैन गिरफ्तार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:जिले में ऑनलाइन सट्टा गिरोह के मास्टरमाइंड मधुर जैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है|आरोपी के पास से वनप्लस 9 प्रो और आईफोन 14 प्रो मोबाइल फोन, एचपी लैपटॉप, और एप्पल टैबलेट जब्त किया गया है|

वहीं पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है| पुलिस ने 14 मई 2024 को आईपीएल के दिल्ली और लखनऊ के क्रिकेट मैच के दौरान छपराटोला में छापा मारकर गिरोह के सदस्य प्रकाश और हर्ष जायसवाल को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से ही गिरोह का मास्टरमाइंड मधुर जैन और उसका साथी रितेश सुल्तानिया फरार चल रहे थे| पुलिस की लगातार निगरानी के बाद मुख्य आरोपी मधुर जैन आखिरकार दबोचा गया|

पुलिस की पूछताछ में मधुर जैन अपराध कबूल करते हुए गिरोह की संपूर्ण गतिविधियों का खुलासा किया. मधुर जैन अपने साथी प्रकाश केवट, हर्ष जायसवाल, रितेश सुल्तानिया, योगेश देवांगन, विनायक ताम्रकार, अजय यादव, जितेंद्र सोनवानी, राजकुमार कश्यप, राहुल कोरी, और अनुराग सोनी के साथ मिलकर स्काईएक्सचेंज.कॉम जैसी बेटिंग साइट पर मास्टर आईडी बनाकर का गिरोह का संचालन करते था|

वहीं ऑनलाइन बेटिंग के लिए फर्जी वेबसाइट “Rajaranibook” बनाई गई थी|जिसका प्रमोशन Telegram और Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करते थे. इसके अलावा लेन-देन के लिए फर्जी बैंक खाते और सिम कार्ड का उपयोग किया जाता था|

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई