क्रिकेट। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह घोषणा गाबा टेस्ट मैच के समाप्त होते ही की। अश्विन ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए। वे भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिनसे केवल अनिल कुंबले ही आगे हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी ट्विटर पर अश्विन के रिटायरमेंट की जानकारी साझा की।
टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए। इसके अलावा, उन्होंने 37 फाइव विकेट हॉल और 8 बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। यह उपलब्धियां भारतीय क्रिकेट में बेहद खास मानी जाती हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 156 विकेट लिए, जबकि टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 72 विकेट हैं।
बल्लेबाजी में भी किया कमाल
अश्विन ने बतौर बल्लेबाज भी टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन बनाए और 6 टेस्ट शतक लगाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कुल 8 शतक हैं।
हालही में लिए 5 विकेट
अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल (37) हैं, जो किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक हैं। उनके बाद अनिल कुंबले का नाम आता है, जिन्होंने 35 बार पारी में पांच विकेट लिए। ओवरऑल सबसे ज्यादा पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है, जिन्होंने 67 बार यह कारनामा किया। शेन वॉर्न के साथ अश्विन संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शनअश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट मिलाकर 53 मैच खेले और 150 विकेट लिए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 50 मैचों में 146 विकेट लिए। विदेश में उनकी सबसे बड़ी सफलता ऑस्ट्रेलिया में रही, जहां उन्होंने 38 मुकाबलों में 71 विकेट लिए। इसके अलावा, श्रीलंका में 16 मैचों में उनके नाम 49 विकेट हैं। भारत में अश्विन ने 131 मैचों में 475 विकेट चटकाए।