सारंगढ़-बिलाईगढ़। पति पर FIR दर्ज होने के बाद सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने विवादित बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिला प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए विधायक जांगड़े ने सरकार को बालौदाबाजार कांड की याद दिलाई। विधायक उत्तरी जांगड़े ने उकसाऊ भाषण देते हुए युवाओं को कलेक्ट्रेट में घुसकर जमकर तोड़फोड़ करने की बात कही है। बता दें कि कुछ रोज पहले विधायक पति पर धान खरीदी के मामले में एफआईआर दर्ज हुआ था।