341 पदों पर भर्ती के लिए दोबारा ऑनलाइन आवेदन, लंबाई और सीना फुलाने के नियमों को भी किया आसान…
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई, प्लाटून कमांडर की 341 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए दोबारा आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 25 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन 23 अक्टूबर से 21 नवंबर 2024 तक आवेदन मंगाए गए थे। तब इस भर्ती के लिए जो मापदंड थे, उसके अनुसार पुरुषों की लंबाई न्यूनतम 168 सेमी थी। सीना बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाने पर 86 सेमी निर्धारित किया गया था।
अब ऊंचाई व सीने के माप को लेकर एसटी उम्मीदवारों को छूट दिया गया है। अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को ऊंचाई में 5 सेमी की छूट दी गई है। अब 163 सेमी लंबाई वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसी तरह सीने के माप में भी इस वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है। अब सीना बिना फुलाये 78 सेमी और फुलाने पर 83 सेमी होना चाहिए। इस संशोधन को लेकर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) से निर्देश जारी किए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन किया है उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
इन पदों पर होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ पुलिस में कुल 341 पदों पर भर्ती होगी। इसमें सबसे अधिक 278 पद एसआइ के हैं। इसके अलावा 19 सूबेदार, 11 उप निरीक्षक (विशेष शाखा), 14 प्लाटून कमांडर, 4 उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह), 1 उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज), 5 उप निरीक्षक (कंप्यूटर) और 9 उप निरीक्षक (साइबर क्राइम) के पद शामिल है। सूबेदार, एसआई, एसआई (विशेष शाखा) और प्लाटून कमांडर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक है।
इसी तरह एसआई (अंगुल-चिन्ह), एसआई (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के लिए गणित, भौतिकी, रसायन के साथ बीएससी या समकक्ष। एसआई (कंप्यूटर) और एसआई (साइबर क्राइम) के लिए बीसीए या बीएससी कंप्यूटर या समकक्ष।
शारीरिक माप जनवरी में हो सकती है शुरू
पुलिस भर्ती की चयन प्रक्रिया में शारीरिक माप से लेकर साक्षात्कार तक शामिल है। शारीरिक माप की प्रक्रिया नए वर्ष में जनवरी में शुरू हो सकती है। इसी दौरान दस्तावेजों की जांच भी होगी। इसके बाद प्रारंभिक लिखित परीक्षा होगी।
यह 300 अंकों की होगी। इसमें पूछे गए प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। इसके आधार पर विज्ञापित पदों से 20 गुना अभ्यर्थियों का चयन मुख्य लिखित परीक्षा के लिए होगा। फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी।
chhattisgarh news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ | raipur chhattisgarh news | cgnn chhattisgarh news | cg news raipur | vishudev shay news chhattisgarh | cg cm chhattisgarh news | chhattisgarh news in hindi | छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल | congress chhattisgarh news | digital chhattisgarh news | chhattisgarh 2025 news | news from chhattisgarh | chhattisgarh google news | chhattisgarh news headline | छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव टीवी | live chhattisgarh news | chhattisgarh naxalite news | online chhattisgarh news | today's news headlines of chhattisgarh | weather news of chhattisgarh | chhattisgarh news paper list | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार | छत्तीसगढ़ न्यूज़ से जुड़ी खबरें | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार वीडियो | chhattisgarh news website | chhattisgarh waqf board news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ 24