देश

UGC NET: 12 दिसंबर तक फार्म कर सकेंगे जमा, आवेदन की डेट बढ़ाई NTA ने  

दिल्ली।  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट एग्जाम की डेट्स में बदलाव किय है। जो अभ्यर्थी अब तक फार्म नहीं भर पाए है, वे 11 दिसंबर तक फार्म भरके एप्लीकेशन को 12 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे। आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर अब 13 से 14 दिसंबर तक उसमें करेक्शन किया जा सकेगा।  आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास फीस जमा करने का मौका कल यानी 12 दिसंबर 2024 रात्रि 11:59 बजे तक रहेगा। 

-- Advertisement --

इन स्टेप्स से पूर्ण करें आवेदन प्रक्रिया 

यूजीसी नेट ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं और यहां LATEST NEWS में UGC-NET Decemeber-2024: Click Here to Register/ Login पर क्लिक करें। अब अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी फॉर्म से जुड़ी अन्य डिटेल भरें और फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करें। अब अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

शुल्क नहीं जमा करने पर फार्म होगा रिजेक्ट

फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क (वर्गानुसार) जमा करना होगा। बिना शुल्क के जमा किये गए फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन शुल्क जनरल श्रेणी के लिए 1150 रुपये, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये और एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग के लिए 325 रुपये निर्धारित है। अभ्यर्थी फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy