CM साय ने MCB जिले के लिए इस दिन को बताया ऐतिहासिक…दी बड़ी सौगात…
चिरमिरी में 31 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और 153 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमि पूजन
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव ने सोमवार को चिरमिरी में अस्थाई जिला चिकित्सालय का लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम साय ने सीएम ने चिरमिरी में 31 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और 153 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम साय का आत्मीय स्वागत किया गया, इसके बाद उनका काफिला लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम पहुंचा, जहां उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने चिरमिरी में 31 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और 153 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा- एमसीबी जिले के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। जिले में बिजली की आपूर्ति सुधारने और सीएसपीडीसीएल से सप्लाई सुनिश्चित करने पर काम हो रहा है। वहीं सीएम ने जनकपुर क्षेत्र के लिए 100 बिस्तरों वाले अस्पताल की घोषणा की, साथ ही कोटाडोल में विश्राम गृह बनाने की बात कही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए यह गर्व की बात है कि उन्हें राष्ट्रपति कलर्स अवार्ड मिला है। शाह इस अवार्ड समारोह और बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं मेकाहारा में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने पर भी अपनी बात कही।
एमसीबी को सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात
कांग्रेस के शासन में स्वास्थ्य व्यवस्था कैसी थी, इस पर बोलते हुए सीएम साय ने कहा- मैं तत्कालीन स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव के बारे में टिप्पणी नहीं करुंगा।वो सज्जन व्यक्ति हैं। मेकाहारा में 800 बिस्तर बढ़ाए जाएंगे, जिसका टेंडर हो चुका है। इसी तरह मेकाहारा में कुल 2 हजार बेड की व्यवस्था होगी।
एसडीओपी कार्यालय की स्वीकृति
एसईसीएल वाले क्षेत्रों में आएगी सरकारी बिजली : सीएम ने भरतपुर में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) कार्यालय की स्वीकृति दी। भरतपुर से कोटाडोल, केल्हारी और कुवांरपुर के थानों को शामिल कर एसडीओपी कार्यालय संचालित किया जाएगा। चिरमिरी, खोंगापानी और झगराखंड में एसईसीएल के पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने छत्तीसगढ़ ऊर्जा विभाग के ग्रिड से विद्युत सप्लाई की मांग की थी, जिसे सीएम साय ने पूरा करने की घोषणा की।
………