स्कूल के स्टूडेंट्स प्राचार्य-शिक्षक के खिलाफ हुए लामबंद,लगाया गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड का पता पूछने का आरोप
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर में स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स प्राचार्य-शिक्षक के व्यवहार से आक्रोशित है। छात्रों ने कलेक्टर के पास पहुंचकर प्राचार्य-शिक्षक पर अभद्र व्यवहार करने और गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड का पता पूछने का आरोप लगाया है। हायरसेकंडरी पढ़ने वाले 50 से भी ज्यादा स्टूडेंट्स ने कलेक्टर दीपक अग्रवाल से शिकायत की है।
छात्रों का आरोप है, कि स्कूल के स्टाफ द्वारा प्रेक्टिकल में अंक कम करने,पालकों को कॉल कर छात्रों के खिलाफ झूठी शिकायत,निराधार आरोपों पर बेवजह नोटिस थामने के अलावा शिक्षिकाओं द्वारा बालक छात्रों को उनके गर्ल फ्रेंड और छात्राओं को व्वॉयफ्रेंड का नाम पूछते है। छात्रों ने कलेक्टर को पूर्व प्राचार्य को पद में वापस भेजने और उनके उपर लगे आरोपों पर निश्पक्ष जांच करने का आरोप लगाया है। स्टूडेंट्स ने कलेक्टर को कहा, कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तो वे अर्द्धवार्षिक परीक्षा का विरोध करके आंदोलन करेंगे।
तीन दिन के भीतर होगी जांच
छात्रों की शिकायत के बाद मामले में अपर कलेक्टर अरविंद पांडेय ने छात्रों को टीम गठित करने और तीन दिन के अंदर जांच पूरी करके कलेक्टर को रिपोर्ट देने का आश्वसन दिया है। टीम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात अपर कलेक्टर ने छात्रों को बोली है।