बिलासपुर: जीआरपी के जवान गांजा तस्करी में लिप्त, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा
बिलासपुर। गांजा की हेराफेरी में शामिल जीआरपी के चार आरक्षकों के खिलाफ वित्तीय जांच व आय के श्रोत संबंधी जांच शुरू हो गई है। पुलिस अपने स्तर पर तस्करी में संलिप्त आरक्षकों की संपत्ति की जांच कर रही है। प्रारम्भिक जांच मे भी बात सामने आई है कि बीते कुछ सालों में उनके खातों से तीन करोड़ रुपए से अधिक का लेनदेन किया गया है। यह इतनी बड़ी रकम है कि कांस्टेबलों की सालाना आय से कई गुना ज्यादा है। जाँच अफसर भी इस बात को लेकर हैरान है क़ि इतनी बड़ी रकम किस माध्यम से इनके बैंक खतों में पहुंचता रहा है। जीआरपी में पदस्थ चारों जवान लक्ष्मण गइन, संतोष राठौर, सौरभ नागवंशी और मन्नू प्रजापति रेल एसपी के एंटी क्राइम यूनिट में थे।
ट्रेनों में होने वाली तस्करी, अपराध आदि पर लगाम लगाने इनको जिम्मेदारी दी गई थी। पद और रुतबे की आड़ में गांजा तस्करों को पकड़ने के बाद उनसे जब्त माल दूसरों को सप्लाई कर रहे थे। तस्करों के खिलाफ बनाए गए प्रकरणों में गांजा की मात्रा कम बता कर बड़ी मात्रा में खुद ही तस्करी कर रहे थे।
रातभर सिविल लाइन थाने में होती रही पूछताछ
तस्करी के आरोपी कांस्टेबलों को पकड़ने के बाद पूरी रात सिविल लाइन थाने में रखकर पूछताछ करते रहे। दूसरे दिन शाम को कोर्ट में पेश कर दो लोगों को जेल दाखिल किया व दो को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की गई। दूसरे दिन दोनों आरक्षकों को भी जेल भेज दिया। इस पूरे मामले में पुलिस गोपनीयता के साथ ही अतिरिक्त सतर्कर्ता बरतते दिख रही है। कारण भी साफ़ है , महकमे की भद पिट रही है।
आरक्षक ट्रेनों में चढ़ते समय अपने साथ बाहरी भरोसेमंद लोगों को भी ले जाते थे। यही तस्करी के चैनल में साथ दिया करते थे। गांजा मिलने पर यही भरोसेमंद आधा माल लेकर ट्रेन से उतर जाते थे। फिर उसे सायरन व हूटर लगी पुलिस विभाग की तरह दिखने वाली एसयूवी कार से डीलर तक पहुंचाने का काम करते थे।