छत्तीसगढ
डीएमएफ से क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का तेजी से होगा निराकरण..
कोरबा। पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत सिरमिना में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ग्रामीणों के लिए बहुत लाभदायक साबित हुआ। कलेक्टर, प्रभारी जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर सहित जिले के सभी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को आवेदन के माध्यम से न सिर्फ रखा अपितु कलेक्टर अजीत वसंत को भी माइक के माध्यम से वन-टू-वन चर्चा कर जानकारी दी। कलेक्टर ने सभी को ध्यान से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों के आवेदन पर की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए।
नए भवन बनाए जाएंगे
विधायक मरकाम ने कहा कि सरकार द्वारा डीएमएफ की राशि का उपयोग जिले के विकास के लिए अनुमति दी गई है। इससे क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का तेजी से निराकरण होगा। भवन विहीन व जर्जर स्कूल, आंगनबाड़ी भवन के लिए नए भवन बनाए जाएंगे।गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए एकल शिक्षक व शिक्षक विहीन विद्यालयों में शिक्षक की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। सड़क विहीन क्षेत्र में सड़क, आवश्यक स्थानों में पुल पुलिया की व्यवस्था की जाएगी। स्वास्थ्य सुविधाओं में भी विस्तार किया जाएगा। शिविर में प्राप्त कुल 556 आवेदन में से 24 का मौके पर निराकरण संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया। लंबित आवेदन मांग व शिकायत संबंधी थे। लंबित सभी आवेदनों का परीक्षण कर शीघ्रता से निराकरण किया जाएगा।
विद्यालयों का विनिष्टिकरण कर नए भवन बनाने की स्वीकृति
कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा कि शिविर में जो भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, सभी का परीक्षण किया जा रहा है। तहसील और जनपद और जिला स्तर पर जिसका निराकरण हो सकता है उसका यही निराकरण किया जाएगा। शासन स्तर पर पूरी होने वाली मांगों का निराकरण के लिए आवेदन को शासन को भेजा जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि जिले के जर्जर विद्यालयों का विनिष्टिकरण कर नए भवन बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक में भी स्कूल भवन की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भवन, राशन दुकान के लिए भवन की भी स्वीकृति दी जा रही है।
पुष्पा और सीमा को एक-एक लाख का चेक, दिव्यांगों को कैलीपर्स
शिविर में विधायक, कलेक्टर सहित अन्य अतिथियों ने ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभांवित किया। जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत सिमगा की ज्ञान कुंवर, चंद्रवती गोस्वामी, नवापारा की हिरोदिया, कोरबी की चंद्रवती को 20-20 हजार का चेक प्रदान किया गया। राजस्व और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को स्थायी जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका से अटारी की सीमा रावत व झिनपुरी की पुष्पा मरकाम को मुद्रा लोन के तहत एक-एक लाख का चेक वितरित किया। समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांग बुधराम, पवनकुमार व क्षेत्रवती को कैलीपर्स व वैशाखी प्रदान किया।
अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई
इस दौरान महिला व बाल विकास विभाग द्वारा नन्हें शिशुओं का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं के गोद भराई कराई गई। साथ ही उच्चतर व माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं को स्थायी जाति प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांग बुधराम, पवनकुमार व क्षेत्रवती को कैलीपर्स व वैशाखी प्रदान किया। कृषि विभाग अंतर्गत सिमगा के नारायण सिंह, अटारी के शिवबदन सरूता को मोटरपंप प्रदान किया गया। खाद्य विभाग ने जानकी बाई, सुनीता साहू, कैलासो व नीता देवी को राशन कार्ड सौंपा।