सर्व हिंदू समाज ने निकाली आक्रोश रैली फिलिस्तीन झंडा लगाने के विरोध में कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
बिलासपुर के तारबहार क्षेत्र में फिलिस्तीन का झंडा फहराने का मामला और भी गंभीर होती नजर आ रहा है आज सर्व हिंदू समाज द्वारा को आक्रोश रैली निकाली गई आपको बता दे इदमिलादुनबी पर्व के दौरान तरबाहर क्षेत्र में फिलिस्तीन का झंडा लगाया गया था जिस पर तारबहार पुलिस ने झंडा लगाने वालो पर कार्यवाही भी की थी जिसके बाद आम आदमी पार्टी के नेत्री प्रियंका शुक्ला और उसके सर्मठ सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग रिहाई देने के लिए रात में कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव करते हुए जमकर हंगामा कर दिया था और चक्काजाम की स्थिति भी बन गई थी
इसी मुद्दे को लेकर आज सर्व हिंदू समाज ने आक्रोश रैली निकाली है सर्व हिंदू समाज को स्मृति जैन ने कहा की अगर आरोपियों को समुदाय के लोग और कुछ महिलाएं ने आरोपियों को नादान होने की बात कह रही है तो इन लोगो के पास फिलिस्तीन का झंडा लगाने का दिमाग कहा से आ गया और नादान है तो फिर फिलिस्तीन का झंडा क्यों लगाए थे भारत देश का तिरंगा क्यों नही लगाया था ये ढकने वाली बात है …
सर्व हिंदू समाज के धनंजय गोस्वामी ने अपने बयान में कहा की आरोपियों को छुड़ाने के लिए सरकारी कार्यालय को रात में खुलवाया गया और पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया गया जो की गलत है…
तो वही बिंदु सिंह कच्छवाहा ने कहा जिसे अपने देश से प्यार होगा वो दूसरे देह का झंडा क्यों लगाएगा,इस तरह का कृत्य घृणा पैदा करने का कार्य कर रही है और अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो आगे हमारे बड़ा उग्र आंदोलन करने की बात कही है
तो वही आक्रोश रैली में मौजूद राम सिंह से जब पूछा गया की तुम पर कसाई और गुंडे होने की उपाधि दी गई है तब राम सिंह ने कहा देश हित के लिए गौनमाता की सेवा और उसके हित के लिए लड़ने से अगर गुंडे की उपाधि दि जाति तो मैं गुंडा ही सही ..ऐसा राम सिंह ने अपने बयान में कहा है इसके अलावा सर्व हिंदू समाज ने इन फिलिस्तीन झंडा लगाने वालो पर कड़ी कार्यवाही की मांग भी की है.अगर ऐसा नहीं होता है तो उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दिए है|