गोवा के पास कार्गो शिप में लगी भीषण आग, गुजरात से जा रहा था श्रीलंका
गोवा के पास कार्गो शिप में शुक्रवार दोपहर में बड़ा हादसा हुआ. कार्गो शिप में भीषण आग लग गई. शिप गुजरात के मुंद्रा से श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो जा रही थी. सूचना मिलते ही भारतीय तटरक्षक बल ने शिप को तुरंत डायवर्ट कर दिया. शिपिंग मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस भीषण आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान जब की गई तो सामने आया कि वो फिलीपींस का नागरिक था. जहाज पर कुल 21 लोग सवार थे. जिनमें फिलिपिनो, मोंटेनिग्रिन और यूक्रेनी नागरिक शामिल थे.
तेजी से फैली आग
कोस्ट गार्ड ने आग लगने की वजह बताते हुए कहा कि शिप में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी और शिप में सवार लोगों को इसकी भनक तब लगी जब आग पूरे में फैल गई थी. इस शिप को 2024 में ही चालू किया गया था. अंतर्राष्ट्रीय समुद्री खतरनाक सामान (IMDG) कार्गो से ले जाया जा रहा था.
20 कंटेनरों में लगी आग
शिप पर आग लग गई है इसकी भनक लगते ही शिप पर मौजूद चालक दल ने अपने दम पर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग तेजी से डेक पर फैल गई, जिससे कंटेनर फट गए. रिपोर्ट के मुताबिक, जहाज पर मौजूद 160 कंटेनरों में से 20 में आग लग गई. शिपिंग मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, कार्गो शिप भारतीय तट से लगभग 80 समुद्री मील दूर है.
@IndiaCoastGuard MRCC #Mumbai received distress call on 19 Jul 24 from container carrier MV Maersk Frankfurt 50 NM off #Karwar regarding major #fire onboard. #ICG #Dornier & Ships Sachet, Sujeet and Samrat pressed into action. #ALH and additional aircraft being mobilized to… pic.twitter.com/b6JKlY2f75
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) July 19, 2024
राहत और बचाव का कार्य तेज
शिप में आग लगने के बाद राहत और बचाव के काम को तेज कर दिया गया है. कोस्ट गार्ड मनोज भाटिया ने कहा कि उन्होंने आग बुझाने के लिए तीन जहाज मौके पर भेजे हैं. कोस्ट गार्ड ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने कोच्चि बेस से शिप पर मौजूद लोगों को बाहर निकालने के लिए एक हेलीकॉप्टर भी भेजने के आदेश दिए हैं.
भारतीय नौसेना के पश्चिमी नौसेना कमान के समुद्री संचालन केंद्र (एमओसी) (Maritime Operations Centre) और सूचना संलयन केंद्र – हिंद महासागर क्षेत्र (आईएफसी-आईओआर) (Information Fusion Centre – Indian Ocean Region (IFC-IOR) को भी स्थिति की जानकारी दी गई है.