गोंदिया में भीषण सड़क दुर्घटना, बस पलटने से 9 लोगों की मौत, 30 घायल..
गोंदिया। गोंदिया जिले के बिंद्रावन टोला गांव के पास राज्य परिवहन की एक बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 30 लोग घायल हैं। घायलों को गोंदिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार यात्रियों को लेकर जा रही बस के सामने अचानक से बाइक आ गई, जिसको बचाने के चक्कर में वह पलट गई।
सीएम शिंदे ने आर्थिक सहायता का किया एलान
महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने हादसे में अपनों को खोने वाले परिवारों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। परिवहन प्रशासन को आदेश दिया है कि वह जल्द ही इस आदेश को लागू करें।
शिवशाही बस (क्रमांक MH 09/EM 1273) के सामने बाइक आ गई। बस ड्राइवर ने बाइक को बचाने के लिए अचानक कट मारा। बस की तेज रफ्तार तेज होने की वजह से पलट गई। इस दौरान 35 अधिक यात्री बस में सवार थे, जो दबने की वजह से गंभीर घायल हो गए। इनमें 9 लोगों की मौत अभी तक हो चुकी है। यह आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार
घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया। राहगीरों ने तुरंत ही एम्बुलेंट विभाग और पुलिस विभाग को जानकारी दी, जिसके बाद घायलों को गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।