पेंसिल के झगड़े में 8वीं के छात्र ने क्लासमेट पर दरांती से किया हमला, टीचर भी घायल

तिरुनेलवेली (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में एक स्कूल में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 8वीं कक्षा के एक छात्र ने पेंसिल को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद अपने ही सहपाठी पर दरांती से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए शिक्षक को भी छात्र ने नहीं छोड़ा और उन पर भी वार कर दिया। इस घटना में छात्र और टीचर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

दरांती बैग में छिपाकर लाया था छात्र

पुलिस के अनुसार, यह मामला पलायमकोट्टई इलाके के एक स्कूल का है। आरोपी छात्र अपने घर से दरांती बैग में छिपाकर लाया था। कुछ दिनों पहले उसका अपने एक सहपाठी से पेंसिल को लेकर झगड़ा हुआ था। तभी से वह नाराज था और बातचीत बंद कर दी थी। मंगलवार को छात्र ने मौका देखकर अपने क्लासमेट पर दरांती से हमला कर दिया।

टीचर ने बचाने की कोशिश की, खुद हो गए घायल

हमले के दौरान पास में मौजूद एक शिक्षक ने छात्रों को अलग करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी छात्र ने उन पर भी दरांती से वार कर दिया। शिक्षक और दोनों छात्र बुरी तरह घायल हो गए। तीनों को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां टीचर को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि दोनों छात्रों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें भर्ती रखा गया है।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया। उसका इलाज भी पुलिस निगरानी में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे बाल कल्याण समिति को सौंपा जाएगा।

लोगों ने उठाए सुरक्षा पर सवाल

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ित छात्र के परिजन और अन्य लोगों ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि कोई छात्र दरांती जैसी चीज स्कूल में लेकर कैसे आ सकता है? इस मामले की गहन जांच की मांग की जा रही है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
विवादों में केंद्र के 10 कानून, सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ? क्या आप जानते है? दुनिया में सबसे ज्यादा सोना किन देशो से निकला जाता है!
विवादों में केंद्र के 10 कानून, सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ? क्या आप जानते है? दुनिया में सबसे ज्यादा सोना किन देशो से निकला जाता है!