PM Awas Yojana:सिवरेज लाइन प्रभावित 75 परिवारों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ!

PM Awas Yojana:भिलाई: के शिवाजी खुर्सीपार (जोन-04) क्षेत्र में वर्षों पुराना सीवरेज सिस्टम अब जर्जर हो चुका है, जिससे हजारों परिवार जलभराव और गंदगी की समस्या से जूझ रहे हैं। बारिश के दिनों में हालात और खराब हो जाते हैं। नगर निगम भिलाई ने इस समस्या के समाधान के लिए शासन को अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम बदलने का प्रस्ताव भेजा, जिसे 10 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है। निर्माण कार्य अप्रैल 2025 तक पूरा होना है।
हालांकि, इस परियोजना में सबसे बड़ी बाधा 75 स्थानीय निवासियों द्वारा सीवरेज लाइन पर किए गए अवैध निर्माण हैं। इन लोगों ने मकान, शौचालय, बाथरूम और रसोई बना लिए हैं, जिससे सीवरेज कार्य में दिक्कत हो रही है। नगर निगम ने 4 बार नोटिस जारी किया और अवैध निर्माण पर लाल निशान भी लगाया, लेकिन कब्जाधारी जगह खाली नहीं कर रहे हैं।
नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय और जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे ने निरीक्षण कर निर्देश दिए कि पात्र कब्जाधारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत मकान दिया जाएगा। इसके लिए आज से सर्वे शुरू कर दिया गया है।
नगर निगम ने अंतिम चेतावनी जारी की है कि अगर कब्जाधारी खुद निर्माण नहीं हटाते, तो जेसीबी से कार्रवाई की जाएगी, जिससे नुकसान अधिक हो सकता है। निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे।





