IGKV में बीएससी एग्रीकल्चर की 48 प्रतिशत सीटें भरी, 19 जुलाई तक जमा करनी होगी फीस

रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGKV) रायपुर में बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम के लिए सत्र 2025-26 की पहली काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीट अलॉटमेंट, दस्तावेज सत्यापन और फीस भुगतान की स्थिति जारी की है। अब तक कुल 2015 सीटों में से 1861 सीटें पहले चरण में आवंटित की गईं, लेकिन केवल 829 छात्रों ने ही फीस जमा की है। इससे यह स्पष्ट है कि पहले चरण में करीब 48% सीटें ही भरी जा सकी हैं।

कुल 3982 छात्रों ने आवेदन किया था। इनमें से 1284 ने दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी की। फीस जमा करने की अंतिम तारीख 19 जुलाई निर्धारित की गई है। इसके बाद जिन सीटों पर अभ्यर्थियों ने समय पर शुल्क जमा नहीं किया होगा, वे सीटें रिक्त मानी जाएंगी।

रिक्त सीटों को भरने के लिए 21 जुलाई को स्पॉट काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। इसके बाद 22 और 23 जुलाई को स्पॉट काउंसलिंग में चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और इन्हीं दो दिनों में फीस भी जमा करनी होगी। यदि इसके बाद भी सीटें बचती हैं, तो 25 जुलाई को उनका कन्वर्जन किया जाएगा।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा में दस्तावेज सत्यापन और फीस भुगतान की प्रक्रिया पूरी करें, ताकि उन्हें सीट पक्की मिल सके और आगे की प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई