33 साल बाद एक साथ नजर आएंगे, रजनीकांत और अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन संग 33 वर्ष के बाद रजनीकांत का दिखाई देना। ‘थलाइवर 170’से रजनीकांत ने अमिताभ संग एक तस्वीर साझा की है तथा अमिताभ बच्चन की प्रशंसा की है।

रजनीकांत ने एक्स (ट्विटर) पर अमिताभ बच्चन संग फोटो साझा की है। फोटो में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन का बॉन्ड साफ नजर आ रहा है तथा प्रशंसक इस फोटो पर प्यार लुटा रहे हैं। अमिताभ संग तस्वीर साझा करते हुए रजनीकांत ने लिखा, ’33 साल के बाद..

मैं एक बार फिर से मेरे मेंटर, शानदार, अमिताभ बच्चन के साथ थलाइवर 170 में काम करूंगा। लायका प्रोडक्शन वाली फिल्म का डायरेक्शन टीजे ज्ञानवेल करेंगे। मेरा दिल खुशी से झूम रहा है।’

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘थलाइवर 170’ एक वास्तविक जीवन की घटना से प्रेरित है। इसमें रजनीकांत एक पुलिस वाले का किरदार अदा करते दिखाई देंगे। गौरतलब है कि इससे पहले अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने हम, अंधा कानून और गिरफ्तार में साथ काम किया है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई