महासमुंद में अब तक 329.3 मिमी बारिश, पिथौरा में सबसे ज्यादा

महासमुंद। जिले में इस मानसून सीजन की शुरुआत से अब तक (1 जून 2025 से 11 जुलाई तक) औसतन 329.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। भू-अभिलेख विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में सबसे ज्यादा बारिश पिथौरा तहसील में हुई, जहां अब तक 391.4 मिमी बारिश दर्ज हुई।
बाकी तहसीलों में अब तक की बारिश इस तरह रही:
सरायपाली- 375.2 मिमी
महासमुंद – 316.9 मिमी
बागबाहरा- 311.4 मिमी
बसना- 309.3 मिमी
और सबसे कम बारिश कोमाखान में हुई, जहां केवल 272.0 मिमी बारिश हुई।
आज की बारिश
आज 11 जुलाई को जिले में औसतन 13.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। तहसीलवार बारिश इस प्रकार रही:
पिथौरा- 23.3 मिमी
सरायपाली- 12.8 मिमी
महासमुंद- 12.4 मिमी
बागबाहरा- 12.2 मिमी
बसना- 10.5 मिमी
कोमाखान- 8.0 मिमी
जिले में मानसून अब तक सामान्य गति से जारी है और किसानों को राहत मिल रही है।





