delhi vidhan sabha result on cgnn
eci
छत्तीसगढहादसा

3 youth missing: 3 युवक रहस्मयी तरीके से गायब, नदी किनारे मिली बाइक और कपड़े, तलाश जारी

3 youth missing (कोरबा) : जिले में तीन कॉलेज छात्र सोमवार सुबह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। 24 घंटे बीतने के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने दर्री थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस की जांच के दौरान हसदेव नदी के बिंझरा घाट के पास उनकी बाइक और कपड़े बरामद किए गए, जिसके बाद से संदेह गहरा गया कि वे नदी में डूब सकते हैं। पुलिस और गोताखोरों की टीम छात्रों की तलाश में जुटी हुई है। बता दें कि लापता छात्रों की पहचान आशुतोष सोनिकर 18 वर्ष आईटीआई छात्र, बजरंग प्रसाद 19 वर्ष सीएसईबी कॉलोनी निवासी, पीजी कॉलेज छात्र व सागर चौधरी 26 वर्ष सीएसईबी कॉलोनी निवासी, पीजी कॉलेज छात्र के रूप में की गई है।

परिजनों के मुताबिक, तीनों युवक सोमवार सुबह से ही लापता थे। जब पूरा दिन बीत गया और उनका कोई अता-पता नहीं चला, तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने लापता छात्रों की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, जिससे पता चला कि वे आखिरी बार हसदेव नदी के बिंझरा घाट के पास थे। जब पुलिस वहां पहुंची, तो उन्हें नदी किनारे उनकी बाइक और कपड़े पड़े मिले। यह देखकर संदेह गहरा गया कि वे नदी में डूब गए होंगे।

पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार हसदेव नदी में तलाशी अभियान चला रही है। परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि तीनों युवक नदी किनारे क्यों गए थे और उनके लापता होने के पीछे क्या कारण हो सकता है। पुलिस हर संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है, क्या यह हादसा है या इसके पीछे कोई और वजह है। घटना की खबर फैलते ही इलाके के स्थानीय लोग भी खोजबीन में मदद कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर