तेंदुए के हमले से 3 वर्ष के मासूम बच्ची की गयी जान ,वनांचल इलाके के इस गांव की घटना,वन विभाग की टीम मौके पर…

धमतरी जिले के नगरी वनांचल इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है, जानकारी के मुताबिक यहां तेंदुआ ने तीन साल के बच्ची पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया,इस घटना के बाद से बच्ची के परिजनों का रो, रोकर बुरा हॉल है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला सांकरा वन परिक्षेत्र के धौराभाठा, खुदुरपानी भैंसामुड़ा पंचायत की बताई जा रही है,जहां तेंदुआ ने 3 वर्ष की बच्ची नेहा पिता संतोष कुमार के ऊपर देर शाम 6 बजे के आसपास हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

इधर मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है, बता दे कि सिहावा,नगरी वनांचल क्षेत्र में बाइट दिनों तेंदुआ ने कोरमूड़ गांव के एक मासूम बच्चे को उठा ले गया था,उससे पहले भी इसी इलाके में तेंदुए की हमले से लोगों की मौत हो चुकी है,वन विभाग के आधिकारी ने मामले की पुष्टि की है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…