
बेमेतरा। बेमेतरा जिले के साजा क्षेत्र में 2 बाघों को देखा गया है। जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। खेत में ग्रामीणों ने 2 बाघों को अचानक विचरण करते देखा, जिसके बाद अपनी जान बचाने के लिए ग्रामीण पेड़ पर चढ़ गए। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक बाघ वहां से गायब हो चुके थे। वन विभाग की टीम को मौके से बाघ के पंजों के निशान मिले है। फिलहाल वन विभाग की टीम ने गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं टीम बाघों की पतासाजी कर रही है।