delhi vidhan sabha result on cgnn
eci
प्रदेश

यूपी में 2 मालगाड़ियों की टक्कर, दोंनो लोको पायलट हुए घायल..

फतेहपुर। उत्तरप्रदेश के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन पर 2 मालगाड़ियों की टक्कर हो गया। यह हादसा मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इंजन समेत गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया। जिस ट्रैक पर हादसा हुआ, उस पर केवल मालगाड़ियां ही चलती हैं। इस हादसे में दोनों मालगाड़ियों के लोको पायलट घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रेल मंत्रालय के अधीन कंपनी डीएफसीसीआईएल (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) की ओर से बनाए ट्रैक पर सुबह एक मालगाड़ी खड़ी थी। सिग्नल रेड था। इस दौरान कानपुर-फतेहपुर के बीच खागा के पास पांभीपुर में पीछे से तेजी से आकर दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि खड़ी मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा बेपटरी होकर रेलवे लाइन के किनारे पहुंच गया।

आपको बता दें कि जिस ट्रैक पर यह हादसा हुआ, उस पर केवल मालगाड़ियां ही चलती हैं. इससे हादसे का यात्री ट्रेनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. हादसे में दोनों मालगाड़ियों के लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल भिजवाया गया. नजदीकी सरकारी अस्पताल में दोनों का उपचार चल रहा है. रेलवे के सीनियर अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर