मनोरंजन

जल्द आने वाला है कपिल शर्मा की फिल्म किस किस को प्यार करू का पार्ट 2…

Kapil Sharma; कॉमेडी शो के बादशाह कपिल शर्मा की पहली फिल्म किस किसको प्यार करूं’ 2015 में आयी थी। कपिल ने इस फिल्म से डेब्यू किया था, अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को ऑडियंस ने बहुत पसंद किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

अब 9 साल बाद, कपिल शर्मा और अब्बास-मस्तान एक बार फिर साथ आए हैं सीक्वल ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के लिए।

फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। इस बार कपिल के किरदार पर खास ध्यान दिया जाएगा, जहां ऑडियंस को कॉमेडी और कन्फ्यूजन का मिश्रण देखने मिलेगा। पहली फिल्म की तरह इस बार भी फिल्म में कई फीमेल एक्टर्स नजर आएंगी। फिलहाल कास्टिंग का काम जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स इस बार भी कपिल के साथ कुछ नई एक्ट्रेसेस को कास्ट करने की सोच रहे हैं। फिल्म की कहानी कपिल के किरदार के इर्द-गिर्द घूमेगी, जहां वह फिर से किसी बड़े कन्फ्यूजन में फंसे हुए दिखेंगे। रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी का अच्छा तालमेल होगा, और मेकर्स की कोशिश होगी कि ऑडियंस को पहले से ज्यादा हंसी आए। कपिल के किरदार को नई चुनौतियों का सामना करते हुए भी दिखाया जाएगा।

इस बार फिल्म में एक्टर मनजोत सिंह भी शामिल हैं, जिन्हें ‘फुकरे’, ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्मों में उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर