घरघोड़ा में उधारी के पैसे मांगने पर युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में उधारी के पैसे मांगने गए युवक पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह घटना 3 अप्रैल की है, जब वार्ड क्रमांक 2 घरघोड़ा निवासी रघुनाथ हलवाई उर्फ राजा अपने दोस्त हुकेश्वर बहिदार उर्फ रिंकु के साथ ग्राम बहिरकेला गया था। वहां वे विजित सिंह ठाकुर उर्फ गोलू से अपनी उधारी की रकम मांगने पहुंचे थे।

पैसों को लेकर हुआ विवाद, चाकू से हमला

रघुनाथ और विजित के बीच उधारी को लेकर विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर विजित ने चाकू से रघुनाथ पर हमला कर दिया। रघुनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका दोस्त रिंकु तुरंत उसे बचाकर घरघोड़ा थाने लेकर गया और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी गिरफ्तार

घरघोड़ा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण क्रमांक 73/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 296, 351(2), 115(2), 118(1) में मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने धारा 109(2) BNS भी जोड़ दी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विजित सिंह ठाकुर को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी पुलिस को सौंप दिया। यह चाकू गवाहों की मौजूदगी में जब्त किया गया।

न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी

घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और अनुविभागीय अधिकारी सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी विवाद को हिंसा में न बदलने दें और किसी भी आपराधिक घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…