युवती का 11 साल छोटे नाबालिग से विवादित अफेयर, शादी न होने पर 50 लाख की मांग

रायपुर। रायपुर में 28 वर्षीय युवती और अपने से 11 साल छोटे नाबालिग लड़के के बीच विवाद का मामला सामने आया है। युवती ने पहले लड़के से दोस्ती की और बाद में दोनों रिलेशनशिप में आ गए। जब युवती ने लड़के से शादी करने की बात रखी, तो लड़का पीछे हट गया। इससे नाराज होकर युवती ने 50 लाख रुपए की मांग की और न देने पर शारीरिक शोषण की शिकायत दर्ज कराई।
मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। युवती ने इस संबंध में रायपुर महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई। युवती का कहना था कि उसे लड़के की उम्र का पता नहीं था। हालांकि, नाबालिग के माता-पिता ने आयोग में जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और स्कूल दस्तावेज पेश कर साबित किया कि लड़का केवल 17 साल का है। इसके बाद महिला आयोग ने मामले को बाल संरक्षण आयोग को भेजने का निर्णय लिया। आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने कहा कि लड़का नाबालिग है और इसलिए यह मामला महिला आयोग के दायरे में नहीं आता। उन्होंने लड़कियों को अपने से छोटे या नाबालिग लड़कों से अवैध संबंध बनाने से बचने की सलाह दी।
जांच में यह भी सामने आया कि युवती ने लड़के से शादी की बात रखी थी और न मिलने पर 50 लाख रुपए की मांग की। युवती ने दावा किया कि उसका दैहिक शोषण हुआ, जबकि लड़के के माता-पिता ने बाल संरक्षण आयोग में युवती के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बाल संरक्षण आयोग अब इस मामले की आगे की कार्रवाई करेगा। युवती और नाबालिग लड़के के बीच 11 साल का अंतर है, जबकि लड़के की कानूनी शादी की उम्र 21 वर्ष है। इसलिए यह मामला सीधे बाल संरक्षण आयोग के तहत निबटाया जाएगा।





