बिलासपुर: लोफंदी में पत्नी की सब्बल से हत्या, तीन बच्चों के सामने घटी दिल दहला देने वाली घटना

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई। तखतपुर के ग्राम खपरी की रहने वाली संतोषी केवट अपने पति जितेंद्र केवट और तीन बच्चों के साथ पिछले दो महीनों से लोफंदी में रहकर मजदूरी कर रही थीं।
खाना खाने के बाद पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी हुई, लेकिन यह बहस अचानक इतना बढ़ गई कि जितेंद्र गुस्से में अपना आपा खो बैठा। उसने घर में रखे सब्बल से संतोषी पर लगातार वार कर दिए। खून से लथपथ संतोषी मौके पर ही गिर पड़ी। यह खौफनाक दृश्य उनके तीन मासूम बच्चों ने अपनी आंखों से देखा।
घटना के बाद पाँच साल का बच्चा दौड़कर नानी के पास पहुंचा और पूरी बात बताई। आरोपी पति वारदात के बाद मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही समय बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई जारी है।
इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में दहशत और दुख का माहौल है।





