पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, अधजली हालत में मिली लाश

जयपुर। मेरठ में हुए चर्चित हत्याकांड के बाद अब राजस्थान के जयपुर में भी ठीक ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां भी एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे जलाने की कोशिश की। इस घटना के सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई और हत्या में शामिल महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया।
जयपुर पुलिस के अनुसार, गोपाली देवी नाम की महिला ने अपने प्रेमी दीनदयाल कुशवाह के साथ मिलकर अपने पति धन्नालाल सैनी की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, धन्नालाल को अपनी पत्नी के प्रेम संबंधों पर शक था और उसने इस पर आपत्ति जताई थी। इस बात को लेकर अक्सर घर में विवाद होता था।
घटना वाले दिन भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर गोपाली देवी और उसके प्रेमी दीनदयाल ने मिलकर धन्नालाल के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को एक बोरे में भरकर कुशवाह की मोटरसाइकिल पर लादा और ठिकाने लगाने के लिए जगह तलाशने लगे।
सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी एक बड़े बोरे के साथ बाजार क्षेत्र से गुजरते हुए देखे गए। रिंग रोड के पास उन्होंने शव को उतारा और उसे आग लगा दी, ताकि उसकी पहचान न हो सके। लेकिन तभी एक कार वहां आती दिखी, जिससे डरकर वे मौके से भाग निकले। शव अधजला रह गया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
जयपुर के दक्षिण पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दिगंत आनंद ने बताया कि शव मुख्य सड़क के पास अधजली हालत में मिला था। पुलिस को शव की पहचान करने में दो दिन लग गए। जांच के बाद जब आरोपियों तक पहुंचा गया तो महिला को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके प्रेमी से सख्ती से पूछताछ जारी है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या की साजिश कब और कैसे रची गई थी और क्या इसमें कोई और भी शामिल था। इस जघन्य अपराध ने शहर में सनसनी फैला दी है और यह मेरठ हत्याकांड की तरह ही देशभर में चर्चा का विषय बन गया है।




