धुरंधर में असली खिलाड़ी कौन? अक्षय खन्ना ने सबको पछाड़ा, रणवीर सिंह भी पड़े फीके

फिल्म धुरंधर में भले ही रणवीर सिंह लीड रोल में हों, लेकिन पर्दे पर असली दबदबा किसी और का रहा। आदित्य धर निर्देशित इस फिल्म में चार दमदार एक्टर्स—रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल—नज़र आते हैं, लेकिन पूरी फिल्म में जिस कलाकार ने दर्शकों का दिल जीत लिया, वह अक्षय खन्ना हैं। उनका निभाया रहमान डकैत का किरदार इतना असरदार रहा कि हर बार उनकी स्क्रीन एंट्री पर सीटियां और तालियां गूंजती रहीं।
अक्षय खन्ना ने क्यों लूटी महफ़िल?
फिल्म के 3 घंटे 34 मिनट के दौरान दर्शकों की नज़रें जिस कैरेक्टर से हट नहीं पाईं, वह अक्षय खन्ना ही थे। रणवीर सिंह के एक्शन, संजय दत्त की दमदार एंट्री और आर. माधवन की रणनीतिक भूमिका के बावजूद अक्षय खन्ना का किरदार सबसे ज़्यादा चमका।
फिल्म में बाकी कलाकारों की भूमिका
रणवीर सिंह की एंट्री फिल्म में थोड़ी देर से होती है, जबकि शुरुआत आर. माधवन से होती है। संजय दत्त की धमाकेदार एंट्री, अर्जुन रामपाल का संतुलित प्रदर्शन और सारा अर्जुन की मौजूदगी—सभी मजबूत नजर आए, लेकिन अक्षय खन्ना का रहमान डकैत इन सब पर भारी पड़ गया।
अक्षय खन्ना का रहमान डकैत: तीन वजहें, क्यों बना ‘धुरंधर’ का असली हीरो
1. धांसू एंट्री और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस
अक्षय की फिल्म में एंट्री जोरदार है। नेगेटिव रोल निभाते हुए भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर सीन में अलग ही पकड़ दिखाई। उनकी मौजूदगी में कई बड़े स्टार्स फीके लगे।
2. मास्टरमाइंड विलेन, हर मोड़ पर स्ट्रॉन्ग
कैरेक्टर का बलूच कनेक्शन, उसकी प्लानिंग और एक-एक कदम पर दिमाग से खेलना—अक्षय ने इसे बखूबी निभाया। रणवीर और उनके बीच के सीन्स में भी दर्शक अक्षय खन्ना की तरफ ही झुकते नज़र आए।
3. स्टाइल और एक्सप्रेशंस—फिल्म का असली आकर्षण
फिल्म में उनका स्टाइल, बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशंस इतने तेज़ और प्रभावी हैं कि एक पल के लिए भी उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है। उनके किरदार ने रणवीर सिंह, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल तक को पीछे छोड़ दिया।





