शादी की बात रूकी तो ऑटो लेकर लड़की के घर पहुंचा, दरवाजा खटखटाने पर सामने आई तो उठा ले गया
भोपाल। छोला मंदिर थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर एक युवक ने घर में घुसकर एक युवती का अपहरण कर लिया। वह उसे जबरन ऑटो से लेकर फरार हो गया। अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस लापता युवती एवं आरोपित की तलाश कर रही है।
छोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक अटल नेहरू नगर निवासी राशिद खान निजी काम करते हैं। शुक्रवार दोपहर को वह काम पर गए हुए थे। घर में उनकी पत्नी और 22 वर्ष की बेटी मुस्कान मौजूद थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे इमरान नाम का युवक ऑटो से राशिद के घर पहुंचा।
दरवाजा खटखटाने पर मुस्कान ने जैसे ही दरवाजा खोला इमरान घर के अंदर घुस गया। वह हाथ पकड़कर मुस्कान को घर के बाहर लाया और जबरन ऑटो में बैठाकर भाग निकला। युवती की मां ने मदद के लिए शोर मचाते हुए ऑटो के पीछे दौड़ भी लगाई, लेकिन आरोपित फरार हो गया।
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई वारदात
वारदात घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड भी हुई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने इमरान के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। जांच में पुलिस को पता चला है कि पेशे से ऑटो चालक इमरान पहले राशिद खान के मोहल्ले में रहता था।
तब परिवार के लोगों की उससे बातचीत भी होती रहती थी। पहले इमरान से रिश्ते की भी बात चली थी, लेकिन राशिद के परिवार ने शादी करने से मना कर दिया था।