25 वर्षीय दुकानदार ने 22 साल के ग्राहक को अंकल बोला तो गुस्साए युवक ने डंडे और बेल्ट से पीटा
भोपाल। जाटखेड़ी इलाके में एक दुकानदार ने युवा ग्राहक को अंकल बोल दिया तो यह बात ग्राहक के दिल पर लग गई। उसने दुकानदार से कुछ सामान तो नहीं खरीदा, लेकिन कुछ देर बाद अपने दोस्तों के साथ दुकान पर पहुंचा और दुकानदार से मारपीट शुरू कर दी।
मामला जाटखेड़ी इलाके का है, यहां विशाल शास्त्री एक साड़ी स्टोर चलाते हैं। वे शनिवार को अपने भाई के साथ स्टोर पर मौजूद थे। शाम करीब पांच बजे वहां रोहित रिछारिया अपनी पत्नी के साथ साड़ी खरीदना पहुंचा था। विशाल ने करीब आधे घंटे तक उन्हें कई साड़ियां दिखाईं, लेकिन कोई साड़ी रोहित और उसकी पत्नी को पसंद नहीं आई। वह उठकर जाने लगा तो विशाल ने उसे अंकल बोल दिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और रोहित पत्नी को घर छोड़कर दोस्तों के साथ वापस दुकान पर पहुंचा और विशाल व उसके भाई से मारपीट की।
पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर मिसरोद पुलिस थाने में आरोपित रोहित व साथियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। दुकानदार विशाल ने अपनी उम्र 25 वर्ष बताई है, जबकि ग्राहक रोहित की उम्र 22 साल बताई जा रही है।
पीड़ित दुकानदार विशाल शास्त्री ने बताया कि आमतौर पर कस्टमर से उसकी रेंज पूछी जाती है। मैंने भी रोहित को काफी देर तक साड़ी दिखाने के बाद उससे रेंज पूछी। उसने कहा कि ऊंची रेंज में भी दिखा दो, हमें ऐसा-वैसा मत समझो। तब मैंने उसे जवाब दिया कि अंकल मैं आपको ऐसा-वैसा नहीं समझ रहा हूं। अंकल बोलते ही वो नाराज हो गया और बहस करने लगा। कुछ समय बाद दुकान से वह चला गया। पत्नी को छोड़ने के बाद आधा दर्जन से ज्यादा युवकों के साथ लौटा और डंडे, बेल्ट व पाइप लेकर आए थे।