पाकिस्तानियों के दिल में क्या चलता है? गूगल सर्च ट्रेंड्स में हुआ बड़ा खुलासा

गूगल ने पाकिस्तान के साल 2025 के सर्च ट्रेंड्स जारी किए हैं, जिनसे साफ पता चलता है कि पड़ोसी मुल्क में लोग इंटरनेट पर सबसे ज्यादा किन चीजों को तलाशते हैं। क्रिकेट, एथलीट्स, टेक्नोलॉजी, स्थानीय समाचार, रेसिपी और How-To कैटेगरी में पाकिस्तानियों की पसंद दिलचस्प रही।
क्रिकेट कैटेगरी में पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका सबसे ज्यादा सर्च किया गया। एथलीट्स में भारतीय खिलाड़ी अभिषेक शर्मा का नाम सबसे ऊपर रहा। लोकल न्यूज में पंजाब सोशल-इकनॉमिक रजिस्ट्री शीर्ष पर रही।
टेक्नोलॉजी सर्चेज में पाकिस्तानियों ने Gemini को सबसे ज्यादा खोजा। इसके अलावा DeepSeek, Google AI Studio और iPhone 17 भी टॉप सर्च में रहे। इससे साफ है कि आर्थिक चुनौतियों के बावजूद पाकिस्तानी टेक दुनिया में अपडेट रहना पसंद करते हैं।
टेक्नोलॉजी के टॉप 5 सर्च टॉपिक्स में Gemini, Tamasha, DeepSeek, Myco और On4t शामिल रहे।
How-To कैटेगरी में लोग सबसे ज्यादा How to check e-challan Karachi खोजते रहे। इसके बाद How to see unsent Instagram messages, कार इंश्योरेंस कैसे करें, क्रिप्टो में निवेश कैसे करें और स्टॉक मार्केट में निवेश कैसे करें जैसी सर्चेज को ज्यादा खोजा गया।
क्रिकेट ट्रेंड्स में पाकिस्तान vs South Africa के अलावा PSL, Asia Cup, Pakistan vs India और Pakistan vs New Zealand भी शीर्ष पर रहे। एथलीट्स कैटेगरी में अभिषेक शर्मा के बाद हसन नवाज़, इरफान खान नियाज़ी, साहिबजादा फ़रहान और मोहम्मद अब्बास टॉप 5 में रहे।
रेसिपी कैटेगरी में सबसे ज्यादा Sandwich Recipes सर्च की गईं। ड्रामा कैटेगरी में पाकिस्तानी सीरियल Sher सबसे ऊपर रहा।





