राजनीति

दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करने के बाद क्या बोले शाह…

दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार 25 जनवरी, 2025 को बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया। उन्होंने यमुना की गंदगी को साफ करने के वादा किया है। इसके साथ ही अनाधिकृत कॉलोनियों को मालिकाना हक, श्रमिकों के लिए जीवन बीमा, युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है।

साथ ही शाह ने कहा आज दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी संकल्प का अंतिम हिस्सा प्रस्तुत कर रहा हूं। मैं किसी दूसरी पार्टी का नाम नहीं लूंगा. हम जो वादे करते हैं उसे पूरा करते हैं. ये संकल्प पत्र कई लोगों के सुझावों के बाद तैयार किया गया है। गृह मंत्री ने कहा।1700 अनाधिकृत कालोनियों को पूरा मालिकाना हक दिया जाएगा. दिल्ली में 13000 दुकानें सील हैं, इसे 6 महीने के अंदर रीओपन करेंगे. शरणार्थियों की कालोनियों में दी गई लीज पर जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा।

अमित शाह ने कहा, “दिल्ली में भव्य महाभारत कॉरिडोर विकसित करेंगे. मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों व वकीलों को 10 लाख तक जीवन बीमा और 10 लाख तक स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा देंगे।

यमुना रिवरफ्रंट बनाएंगे- अमित शाह

बीजेपी की सरकार आने के पर साबरमती रिवर फ्रंट की तरह यमुना रिवर फ्रंट बनायेंगे. ये काम तीन साल में पूरा होगा. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, केजरीवाल ने कहा था कि 7 साल में मैं यमुना को एकदम शुद्ध कर दूंगा और कहा था कि मैं दिल्लीवालों के सामने यमुना में डुबकी लगाऊंगा. मैं केजरीवाल जी को याद कराना चाहता हूं कि केजरीवाल जी दिल्ली की जनता आपकी उस विश्वप्रसिद्ध डुबकी की राह देख रही है कि कब आप डुबकी लगाओगे.

उन्होंने कहा, “हम तीन साल में यमुना को साफ कर देंगे और साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर एक रिवरफ्रंट विकसित करेंगे. मैं अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार को तीन साल बाद यमुना में डुबकी लगाने के लिए आमंत्रित करता हूं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर