देशभर में मौसम का मिजाज बदला, जम्मू-कश्मीर समेत 23 राज्यों में बारिश-आंधी के आसार

दिल्ली।  देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। कहीं तेज गर्मी परेशान कर रही है तो कहीं तेज आंधी-बारिश और बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया। 40 शहरों में तापमान 40 डिग्री या उससे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश में दिन और रात दोनों वक्त गर्मी का असर दिख रहा है।

राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट

राजस्थान में भले ही रविवार को थोड़ी राहत रही, लेकिन 23 और 24 अप्रैल को हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। चूरू सबसे गर्म शहर रहा, जहां पारा 42.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जैसलमेर, बाड़मेर, कोटा और बूंदी में लू चलने की आशंका है।

23 राज्यों में बारिश-आंधी की चेतावनी

  • मौसम विभाग ने 23 राज्यों में तेज हवाएं, बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।
  • जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
  • छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में भी तेज तूफान और बिजली गिरने की आशंका है।

जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से तबाही

  • रामबन जिले में रविवार को बादल फटने की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। लगभग 200 घरों को नुकसान हुआ है।
  • NH-44 पर मलबा गिरने से ट्रैफिक बंद हो गया।
  • कश्मीर घाटी के स्कूल आज बंद किए गए हैं।
  • रियासी जिले में चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ने पर अलर्ट जारी किया गया है।

अन्य राज्यों में मौसम का हाल

  • हरियाणा: सिरसा सबसे गर्म जिला रहा, आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा।
  • पंजाब: तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी, गर्मी तेज होगी।
  • हिमाचल: ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी, शिमला में बूंदाबांदी।

 

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई