विराट कोहली ने जड़ा 53वां वनडे शतक, सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड टूटा़

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 53वां वनडे शतक पूरा किया। इस शतक के साथ उन्होंने एक ही पोजिशन पर सबसे अधिक वनडे शतक लगाने का सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली का साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह सातवां और सीरीज में लगातार दूसरा शतक है।
पहले रांची वनडे में शतक जमाने के बाद कोहली ने रायपुर में भी वही लय कायम रखते हुए टीम इंडिया की पारी को संभाला। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के जल्दी आउट होने के बाद कोहली क्रीज पर उतरे और शुरू से ही अटैकिंग अंदाज में रन बनाते रहे। अपनी चौथी गेंद पर छक्के से खाता खोलकर उन्होंने पारी की मजबूत नींव रखी।
कोहली ने 47 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर 38वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर शतक तक पहुंचे। इसके बाद उन्होंने हमेशा की तरह एंगेजमेंट रिंग को चूमकर आसमान की ओर देखते हुए जश्न मनाया। हालांकि वे इस शतक को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और 93 गेंदों में 102 रन बनाकर आउट हुए।
इस शतक के साथ कोहली ने कई अहम रिकॉर्ड भी बनाए। उन्होंने नंबर 3 पर 46 शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के 45 शतकों को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा यह 11वीं बार है जब कोहली ने लगातार दो या उससे ज्यादा वनडे मैचों में शतक लगाया, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उनके बाद एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने छह बार ऐसा किया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने शतकों की हैट्रिक भी पूरी की, जिसमें 2023 वर्ल्ड कप का शतक भी शामिल है।
कोहली की इस पारी ने एक बार फिर साबित किया कि वह बड़े मैचों के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं और टीम इंडिया की बल्लेबाजी का सबसे मजबूत स्तंभ भी।





