Virat Kohli returns in Ranji Trophy: विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी, पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा
Virat Kohli returns in Ranji Trophy: विराट कोहली 12 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। वे दिल्ली की ओर से अरुण जेटली मैदान पर रेलवे के खिलाफ खेल रहे हैं। मुकाबले के पहले दिन कोहली की बैटिंग नहीं आई। स्टंप्स तक पहली पारी में दिल्ली का स्कोर 41/1 है। यश धुल 17 और सनत सांगवान 9 रन बनाकर नाबाद लौटे।
कोहली का यह मैच देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में गुरुवार को 15 हजार से ज्यादा फैंस आए थे। भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। एक अन्य मैच में भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर ने मुंबई के लिए हैट्रिक ली है। उन्होंने मेघालय के खिलाफ अपने दूसरे ओवर में लगातार 3 विकेट झटके। इससे मेघालय टीम 86 रन पर सिमट गई