बीजेपी सरकार में पानी के लिए तरसे ग्रामीण, हाईवे किया जाम
एसडीएम के आश्वासन पर माने

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के देवभोग ब्लॉक के माहुलकोट पंचायत अंतर्गत बोईरपारा गांव में पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को भारी बारिश के बीच नेशनल हाईवे 130 सी को जाम कर दिया। बोरिंग की मांग को लेकर लंबे समय से अनसुनी हो रही शिकायतों से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाएं और पुरुष बर्तन लेकर सड़क पर पहुंच गए और बर्तनों की कतार लगाकर विरोध जताया।
ग्रामीणों की मांग थी कि गांव में पेयजल के लिए तत्काल बोरिंग कराई जाए, क्योंकि मौजूदा हैंडपंप खराब हो चुका है और गांव में पीने के पानी का कोई दूसरा साधन नहीं बचा है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कई बार प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार तीन दिनों से हो रही बारिश की परवाह किए बगैर ग्रामीण सड़क पर बैठ गए।
इस प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप ने एसडीएम तुलसीदास मरकाम से चर्चा की। इसके बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि गांव में खराब हुए हैंडपंप की मरम्मत के लिए पीएचई विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही नए बोरिंग भी कराए जाएंगे।
एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे फिर से आंदोलन करेंगे। यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी और प्रशासनिक लापरवाही की गंभीर तस्वीर पेश करती है।





