ग्रामीणों ने तोड़ा नक्सल कमांडर हिड़मा और देवा का घर, पहली बार दिखी ऐसी हिम्मत
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के लगातार एनकाउंटर होने के बाद ग्रामीणों के अंदर से उनका डर खत्म होने लगा। ग्रामीण सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे है और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इलाके का विकास करने की अपील कर रहे है। इलाके में विकास की मांग करने के साथ ही ग्रामीण अब नक्सलियों के घर भी तोड़ रहे है। ग्रामीणों ने कुख्यात नक्सल कमांडर हिड़मा व देवा बारसे के मकानों को तोड़ दिया है। इन दोनों के परिवार अब गांव छोड़कर जा चुके हैं।
बटालियन का कमांडर था हिड़मा
इस क्षेत्र के आस-पास देश के सबसे ताकतवर नक्सल संगठन दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी व तेलंगाना स्टेट कमेटी के शीर्ष नक्सलियों की उपस्थिति बनी रहती है। नक्सलियों की इकलौती नक्सल बटालियन भी यहां सक्रिय है। हिड़मा बटालियन का कमांडर था, जिसे सेंट्रल कमेटी सदस्य बनाने के बाद बटालियन का प्रभारी बनाया गया है। हिड़मा के स्थान पर बारसे देवा को बटालियन का कमांडर बनाया गया है।