कोयला लदे वाहनों पर रोक लगाने, पर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम…
जांजगीर-चांपा | जांजगीर चांपा जिले के बलौदा से नैला मुख्यमार्ग की सड़क पर बड़ी संख्या में जावलपुर के ग्रामीणों में चक्का जाम किया है। कोयला लोड ट्रेलर वाहन पर दिन में रोक लगाने और सड़को की जर्जर हालत को ठीक करने को लेकर यह चक्का जाम किया जा रहा है। भारी संख्या में बड़ी गढ़ियो की कतार लगी है आवागमन प्रभावित होने से राहगीरों को समस्या हो रही है। मौके पर पुलिस टीम और राजस्व अधिकारी पहुंचकर समझाने का प्रयास जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बलौदा से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली एक मात्र मुख्य मार्ग है। जिसमे ग्राम पंचायत जावलपुर के ग्रामीण मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है जिससे कोयला लोड ट्रेलर वाहन की लंबी कतारें लगी है वही आम नागरिकों को भी आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों ने 30 सितंबर को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था जिसमे सड़क की मरम्मत और भारी वाहनों को दिन में नही चलाने पर रोक लगाने की मांग की थी और 3 दिनो का समय भी दिया गया था।
ग्रामीणों का कहना है की लगातार सड़क दुर्घटना से कोई न कोई परिवार अपना एक सदस्य खो रहा है। किसी ने पति खोया तो किसी ने बच्चे खोए आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। सड़को पर बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है पैदल चल भी नहीं सकते है। स्कूल के समय भी तेज रफ्तार से वाहन को चलाया जाता है जिससे कई बार बच्चे मरते मरते बचे है।
आज शुक्रवार की दोपहर से 1 बजे से सड़क पर महिला, पुरुष, स्कूली बच्चे भी इस चक्का जाम में बैठकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी कर रहे है। मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे हुए है 3 घंटो से लागतार चक्का जाम किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है की कई बार समस्याओं के संधान के लिए कलेक्टर आकाश छिकारा को जानकारी दी गई मगर कलेक्टर ने केवल बैठक में ही निपटारा किया धरातल पर कोई काम नहीं किया है जिससे आज हमे चक्काजाम करना पड़ रहा है।