विक्की कौशल की फिल्म “छावा” का जलवा बरकरार, सुपरस्टार रजनीकांत का तोड़ा रिकॉर्ड

मुंबई। विक्की कौशल की फिल्म “छावा” का जलवा अभी भी बरकरार है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रुकने का का नाम नहीं ले रही है। रिलीज के 1 महीने बाद भी फिल्म हर रोज करोड़ों कमा रही है। फिल्म “छावा” कमाई के मामले में 30 दिनों में वर्ल्ड वाइड 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
विक्की कौशल और रश्मिका मंधाना अभिनीत फिल्म “छावा” बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुकी है। वहीं ये फिल्म रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। रिलीज को 1 महीना बीत जाने के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्ज़ा जमाए बैठी है। ऐसे में “छावा” कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर अपना नया कीर्तिमान बना रही है।
फिल्म “छावा” का ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनियाभर में उसने अपना जादू बरकरार रखा है। “छावा” पर्दे पर आने के एक महीने बाद भी कई हीट फिल्मों में रिकॉर्ड तोड़ रही है और नए आयाम रच रही है।
फिल्म “छावा” ने अब तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 750 करोड़ का आंकड़ा पार लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक 30 दिनों की कमाई के साथ विक्की कौशल की फिल्म ने कुल 750.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं 31 वें दिन फिल्म ने भारत में 8 करोड़ रुपये कमाए।
अगर इस कलेक्शन को जोड़ दिया जाए तो “छावा” का कुल कलेक्शन 758.5 करोड़ हो जाता है। विक्की कौशल ने “छावा” के महीने भर के शानदार कलेक्शन के साथ रजनीकांत का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के खाते में वर्ल्डवाइड 10वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड था। रजनीकांत की साल 2028 में रिलीज हुई फिल्म 2.0 ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 744.78 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जिसे विक्की कौशल की फिल्म “छावा” ने ध्वस्त कर दिया।
इस फिल्म की बात करें तो 1 महीना बीत जाने के बाद भी इसका जलवा देश और विदेशों में बरकार है। ये फिल्म रोजाना वर्ल्डवाइड करोड़ों में कमाई कर रही है। वहीं आने वाले समय में भी “छावा” का जलवा बरक़रार रहने का अंदेशा लगाया जा रहा है। ऐसे में ये फिल्म और भी कई हीट फिल्मों को पटखनी देने को पूरी तरह से तैयार है।





