धमतरी में पुलिस आरक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ सत्यापन की तारीखें जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2023-24 के तहत धमतरी जिले के लिए चयनित आरक्षक (जीडी), आरक्षक (चालक) और आरक्षक (ट्रेड-धोबी) के अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन की तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं। सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित तिथि पर अपने मूल दस्तावेज़, उनकी तीन-तीन छायाप्रतियाँ, तीन पासपोर्ट साइज फोटो और तीन प्रतियों में भरा हुआ अनुप्रमाणन फार्म के साथ उपस्थित हों।
अभ्यर्थियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि अनुप्रमाणन फार्म के पृष्ठ-5 पर उल्लेखित पहचान पत्र को सक्षम प्राधिकारी से सत्यापित करा लिया गया हो। सत्यापित पहचान पत्र की तीन प्रतियाँ भी साथ लानी होंगी। सभी को पुलिस कार्यालय धमतरी के स्थापना शाखा में कार्यालयीन समय में उपस्थित होना है।
दस्तावेज़ सत्यापन कार्यक्रम इस प्रकार है :
- आरक्षक (जीडी) — अनारक्षित वर्ग
क्रमांक 01 से 54 तक — 15 दिसंबर 2025
क्रमांक 55 से 63 तक — 16 दिसंबर 2025 - आरक्षक (जीडी) — अन्य पिछड़ा वर्ग
क्रमांक 01 से 12 तक — 16 दिसंबर 2025 - आरक्षक (जीडी) — अनुसूचित जनजाति
क्रमांक 01 से 19 तक — 16 दिसंबर 2025 - आरक्षक (जीडी) — अनुसूचित जाति
क्रमांक 01 से 12 तक — 16 दिसंबर 2025 - आरक्षक (चालक) — अनारक्षित वर्ग
क्रमांक 01 — 16 दिसंबर 2025 - आरक्षक (ट्रेड-धोबी) — अनारक्षित वर्ग
क्रमांक 01 — 16 दिसंबर 2025
इसके अलावा, जो अभ्यर्थी किसी कारणवश निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं हो सकेंगे, उनके लिए 17 और 18 दिसंबर 2025 को रिज़र्व दिवस रखा गया है।





