double century: उस्मान ख्वाजा का दोहरा शतक,10 हजार रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियन बने स्मिथ

double century: ऑस्ट्रेलियाई बैटर उस्मान ख्वाजा ने गॉल टेस्ट में शानदार दोहरा शतक (204 रन) जड़ा, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक 3 विकेट पर 475 रन बना लिए हैं। ख्वाजा ने अपनी शानदार पारी के साथ टीम की स्थिति को मजबूत किया, जबकि जोश इंग्लिश 44 रन पर नाबाद लौटे।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 330/2 के स्कोर से खेलना शुरू किया और ख्वाजा तथा स्टीव स्मिथ ने अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाया। स्टीव स्मिथ ने 141 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान श्रीलंका के लिए जेफ्री वांडरसे ने दो और प्रबाथ जयसूर्या ने एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया था और इस फैसले को ओपनिंग जोड़ी ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने सही साबित किया, दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को प्रबथ जयसूर्या ने तोड़ा जब उन्होंने हेड को चंडीमल के हाथों कैच कराया। इसके बाद बैटिंग करने आए मार्नस लाबुशेन 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जेफ्री वेंडरसे ने डी सिल्वा के हाथों कैच कराया।
smith 351 mdl
स्मिथ ने 1 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने का महत्वपूर्ण आंकड़ा पार किया। उन्होंने 205 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की और टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 15वें बल्लेबाज बने। वे ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया, उनसे पहले रिकी पोंटिंग (13378 रन), एलन बॉर्डर (11174 रन) और स्टीव वॉ (10927 रन) यह उपलब्धि प्राप्त कर चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बैटिंग पारी ने श्रीलंका के गेंदबाजों को चुनौती दी है और अब पूरी दुनिया की नजरें इस मैच में आने वाले दिनों में क्या होता है, इस पर होंगी।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Hair Loss: पुरुषों में तेजी से बढ़ते गंजेपन का पता चल गया कारण, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती? Men’s Hair Care Tips: पुरुषों के बालों को मजबूत और घना बनाएंगे ये नुस्खे, एक बार आजमा कर देख लें
Hair Loss: पुरुषों में तेजी से बढ़ते गंजेपन का पता चल गया कारण, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती? Men’s Hair Care Tips: पुरुषों के बालों को मजबूत और घना बनाएंगे ये नुस्खे, एक बार आजमा कर देख लें Mustard Oil Vs Desi Ghee: देसी घी या सरसों का तेल, खाने और हेल्थ के लिए कौन सा है फायदेमंद? यहां जानें Diet Plan: किस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को क्या चीजें खानी चाहिए? डॉक्टर ने दी जानकारी, यहां जानिए विस्तार से