विदेश

US के इंस्ट्राग्राम यूजर्स ट्रंप और वांस को नहीं कर पा रहे अनफॉलो, सोशल मीडिया से पॉलिशी पर उठाए सवाल 

वाशिंगटन। इंस्ट्राग्राम की पॉलिशी पर यूएस के इंस्ट्राग्राम यूजर्स ने सवाल उठाया है। सवाल उठाने वालों में डेमी लोवाटो और ग्रेसी एब्रेम्स जैसे सेलीब्रिटी भी शमिल है। यूएस के इंस्ट्राग्राम यूजर्स की शिकायत है कि वे यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो नहीं कर पा रहे हैं। उपयोगकर्ताओं का कहना है कि मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी मेटा उन्हें इन नेताओं को अनफॉलो करने की अनुमति नहीं दे रही है।

 मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकन सिंगर और सॉन्गराइटर ग्रेसी एब्रेम्स ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि

 

उन्हें ‘@vp’ और ‘@potus’ अकाउंट्स को तीन बार अनफॉलो करना पड़ा क्योंकि मेटा इन्हें ऑटोमेटिकली फिर से फॉलो करवा देता था। अंततः उन्हें इन अकाउंट्स को ब्लॉक करना पड़ा ताकि वे उनसे दूर रह सकें। उन्होंने लिखा, “कितना अजीब है!” और कहा कि उन्हें इन्हें ब्लॉक करना पड़ा ताकि वे इनसे दूर रहें। सिंगर डेमी लोवाटो ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया कि उन्होंने एक ही दिन में दो बार राष्ट्रपति ट्रंप को अनफॉलो किया।

इस बीच, कुछ उपयोगकर्ताओं ने इस सप्ताह इंस्टाग्राम पर #Democrat हैशटैग के ब्लॉक होने की भी चिंता जताई। हालांकि, मेटा ने स्पष्ट किया कि यह एक तकनीकी समस्या थी और यह सिर्फ लेफ्ट-विंग हैशटैग्स तक सीमित नहीं थी। 

मेटा ने यह भी नकारा कि वे उपयोगकर्ताओं को ट्रंप और वांस के अकाउंट्स को अनिवार्य रूप से फॉलो करने के लिए मजबूर कर रहे थे।  मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने कहा कि

यह एक सामान्य प्रक्रिया थी जो हर प्रशासन के बदलाव के दौरान होती है। उन्होंने बताया कि जैसे ही अकाउंट्स की जिम्मेदारी बदलती है, फॉलो और अनफॉलो रिक्वेस्ट्स में कुछ समय लग सकता है। 

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर