UPSC CSE Result 2024 जल्द होगा जारी, टॉपर लिस्ट PDF @upsc.gov.in पर लाइव होगी

UPSC रिजल्ट 2024 – क्या है लेटेस्ट अपडेट? संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission – UPSC) जल्द ही सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam – CSE) 2024 का फाइनल रिजल्ट (Final Result) जारी करेगा। ये रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध होगा।

इस PDF में टॉपर्स (Toppers) के नाम, रैंक (Rank), कैटेगरी (Category), रोल नंबर (Roll Number) और फाइनल मार्क्स (Final Marks) शामिल होंगे।

इंटरव्यू के बाद अब रिजल्ट का इंतज़ार

UPSC ने 17 अप्रैल 2025 तक IAS इंटरव्यू (Interview) राउंड पूरे कर लिए हैं। अब रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट (Medical Test) के लिए बुलाया जाएगा, जो दिल्ली के चुनिंदा हॉस्पिटल्स में आयोजित होते हैं।

कितनी थीं वैकेंसीज़ (Vacancies) और चयन?

UPSC CSE 2024 के लिए कुल 1056 पद घोषित किए गए थे।

मेन्स (Mains) पास करने के बाद करीब 3000 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया।

कैसे चेक करें UPSC CSE Final Result 2024?

स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:

UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

होमपेज के ‘What’s New’ सेक्शन में क्लिक करें।

UPSC CSE Final Result 2024 PDF लिंक पर क्लिक करें।

PDF को डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर (Roll Number) चेक करें।

भविष्य के लिए PDF को सेव (Save) कर लें।

क्या होगा रिजल्ट के बाद?

UPSC कटऑफ (Cutoff Marks) – प्री, मेन्स और फाइनल सभी के लिए अलग-अलग घोषित करेगा।

टॉपर्स स्कोरकार्ड (Toppers Scorecard) भी रिजल्ट के बाद आएगा।

चयनित कैंडिडेट्स को सेवा (Service) और कैडर (Cadre) अलॉटमेंट उनकी प्रेफरेंस (Preference) और रिजल्ट रैंक के अनुसार किया जाएगा।

लिंक लाइव होते ही कहाँ मिलेगा?

➡️ डायरेक्ट डाउनलोड लिंक: upsc.gov.in
➡️ टॉपर्स लिस्ट और कटऑफ जानकारी भी वहीं उपलब्ध होगी।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं