दुर्ग में ननों की गिरफ्तारी पर बवाल, केरल के चार सांसद पहुंचे रायपुर, कांग्रेस के साथ करेंगे विरोध प्रदर्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार की गई दो ननों के मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को केरल के चार सांसद रायपुर पहुंचे हैं, जो जेल में बंद ननों से मुलाकात करेंगे और कांग्रेस के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।
केरल से आए सांसदों में कोडिकुन्निल सुरेश, एंटो एंटनी, डीन कुरियाकोसे और हिबी ईडन शामिल हैं। ये सभी शुक्रवार सुबह रायपुर पहुंचे और दोपहर 11 बजे के करीब दुर्ग जेल जाकर ननों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। इसके बाद दोपहर 3 बजे राजधानी रायपुर में कांग्रेस के साथ मिलकर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदर्शन में कांग्रेस की सह-प्रभारी जरीता लैतफलांग, कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। कांग्रेस इस गिरफ्तारी को अल्पसंख्यकों के खिलाफ कार्रवाई मान रही है।
रायपुर पहुंचने के बाद सांसद हिबी ईडन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ननों की गिरफ्तारी झूठे और बेबुनियाद आरोपों पर की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा गया है।
हिबी ईडन ने यह भी कहा कि देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले चिंताजनक हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि तीन हफ्ते पहले उड़ीसा में एक पादरी के साथ मारपीट हुई थी। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में मिशनरी संस्थाएं शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करती हैं, लेकिन वहां धार्मिक प्रचार नहीं किया जाता।
अब देखना होगा कि इस मामले में राज्य और केंद्र सरकार की क्या प्रतिक्रिया आती है। फिलहाल, यह मामला छत्तीसगढ़ से लेकर केरल तक गरमाया हुआ है।





