बोदरी नगर पालिका में नियम विरुद्ध पदस्थापना पर बवाल, आप ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर। बोदरी नगर पालिका परिषद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) के पद पर की गई कथित नियम विरुद्ध पदस्थापना को लेकर विवाद गरमा गया है। आम आदमी पार्टी ने इस पर सख्त आपत्ति जताते हुए जिलाधीश बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा है।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री जसबीर सिंह चावला ने ज्ञापन में बताया कि बोदरी नगर पालिका में उच्च शिक्षा विभाग की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भारती साहू को कांग्रेस शासनकाल में एक साल की प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किया गया था। लेकिन अब तीन साल बीत जाने के बाद भी वे उसी पद पर बनी हुई हैं, जबकि उनका प्रशासनिक अनुभव नहीं होने से नगर विकास के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि इस संवेदनशील निकाय में नियमों के अनुरूप एक पूर्णकालिक और अनुभवी अधिकारी की नियुक्ति की जाए, ताकि नगर में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके। पार्टी ने प्रशासन से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की अपील की है।





