तालाबंदी के साथ मनाई गई विश्वविद्यालय की ‘तेरहवीं’, एनएसयूआई ने जताया विरोध

बिलासपुर:
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में मंगलवार को एक अनोखा और प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, जब छात्र संगठन एनएसयूआई ने तेरह दिनों से जारी आंदोलन के अंतिम चरण में विश्वविद्यालय की तालाबंदी कर दी। विरोध स्वरूप ‘तेरहवीं’ कार्यक्रम आयोजित कर प्रशासन और उच्च शिक्षा विभाग की चुप्पी पर छात्रों ने करारा हमला बोला।
3 अप्रैल से शुरू हुए इस आंदोलन में एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय में शैक्षणिक ठहराव, परीक्षा परिणामों की अनियमितता और प्रशासनिक लापरवाही जैसे मुद्दों को लेकर क्रमिक विरोध प्रदर्शन किए। शांतिपूर्ण धरने से लेकर प्रतीकात्मक शव यात्रा, मुंडन और दशगात्र तक, हर कदम पर छात्रों ने अपनी बात रचनात्मक ढंग से रखने की कोशिश की।
हमारा यह आंदोलन भ्रष्टाचार, आरक्षण की अनदेखी और अनुसूचित जाति के छात्रों के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ है। हमने कई बार दस्तावेज़ों के साथ अधिकारियों से मिलने की कोशिश की, लेकिन न सुनवाई हुई, न कार्रवाई।”
तेरहवीं के अवसर पर छात्रों ने हवन, ब्राह्मण भोज और नाश्ते का वितरण किया। इसके बाद विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाकर प्रतीकात्मक तालाबंदी की गई। छात्रों का कहना है कि यह विरोध अब केवल एक विश्वविद्यालय तक सीमित नहीं रहेगा।
एनएसयूआई ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह आंदोलन प्रदेशव्यापी रूप ले





