केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केदारनाथ में फंसे यात्रियों से फोन पर जाना हाल, दिया मदद का भरोसा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने केदारनाथ में फंसे मध्य प्रदेश के लोगों से फोन पर बातचीत की. उन्होंने हालचाल जानकर आश्वासन दिया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला जायेगा.
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री फुष्कर सिंह धामी से लगातार संपर्क में हैं. इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की लोकसभा के अंतर्गत बदरवास इलाके में रहने वाले 60 लोग धार्मिक यात्रा पर केदारनाथ गए थे.
केदारनाथ में बादल फटने की घटना के बाद सभी यात्री फंस गए. उत्तराखंड सरकार ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लगभग 50 लोगों को निकाल लिया है. बताया जा रहा है कि 11 यात्री अभी भी फंसे हुए हैं. प्राकृतिक आपदा के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यात्रियों का फोन पर हालचाल जाना. धार्मिक यात्रा पर गए दल में शामिल गोपाल नामक व्यक्ति से केंद्रीय मंत्री ने बातचीत की.
सिंधिया ने केदारनाथ में फंसे MP के यात्रियों से की बात
उन्होंने कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पल पल की मॉनिटरिंग रखी जा रही है. सिंधिया ने कहा कि सभी लोगों को प्यार भी देना. फोन पर बातचीत के दौरान केदारनाथ में फंसे लोगों ने केंद्रीय मंत्री का आभार मानते हुए धन्यवाद दिया
कुछ भी आवश्यकता होने पर सीधे फोन लगा सकते हैं’
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बातचीत के दौरान केदारनाथ में फंसे लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर सीधे फोन भी लगा सकते हैं. केंद्रीय मंत्री की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों को कहा कि सभी को सुरक्षित निकलने तक पूरी चिंता कर रहे हैं.