रायपुर में जापानी महिला का लावारिस बैग मिला, पुलिस जुटी जांच में

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रोफेसर कॉलोनी में एक जापानी महिला का लावारिस बैग मिला है। बैग में लैपटॉप, पासपोर्ट, एयर टिकट और अन्य कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ मिले हैं।
बैग में टोक्यो से दिल्ली और जयपुर का एयर टिकट भी था। यह बैग रात करीब 10 बजे प्रोफेसर कॉलोनी में एक युवक को कचरे के ढेर में पड़ा हुआ मिला। बैग खोलने पर अंदर महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और लैपटॉप पाया गया। युवक ने तुरंत पुरानी बस्ती पुलिस को सूचना दी, और थाना प्रभारी योगेश कश्यप मौके पर पहुंचे। उन्होंने बैग की जांच की, जिसमें महिला का पासपोर्ट भी मिला।
बैंक से जुड़े अहम दस्तावेज मिले
पुलिस की जांच में महिला की पहचान फ़ुकिको ओतसूबो (उम्र 65) के रूप में हुई है, जो टोक्यो के पास के शहर की रहने वाली हैं। पुलिस का मानना है कि वह मर्चेंट बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी हो सकती हैं, क्योंकि बैग में बैंक से जुड़े कुछ दस्तावेज़ भी मिले हैं।
बैग में टोक्यो से दिल्ली और जयपुर का एयर टिकट मिला है, लेकिन इसमें रायपुर का कोई संदर्भ नहीं है। पुलिस को यह जानने की कोशिश है कि बैग रायपुर कैसे पहुंचा। क्या यह चोरी हो गया था या महिला रायपुर किसी कारण से आई थीं? महिला वर्तमान में कहां हैं और क्या वह किसी अनहोनी का शिकार तो नहीं हुईं? इन सवालों का जवाब पुलिस तलाश रही है। पुलिस ने जापानी एंबेसी को सूचना भेज दी है, और महिला की तलाश की जा रही है।





