शिवनाथ नदी में बेलगाम अवैध रेत खनन, विभाग मौन,ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

बिलासपुर जिले के बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में अवैध रेत खनन का मामला दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। खासकर शिवनाथ नदी में बिना किसी अनुमति के बड़े पैमाने पर रेत उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। ट्रैक्टर और बड़ी गाड़ियाँ सीधे नदी में उतारकर रेत निकाली जा रही हैं, जिससे नदी और पर्यावरण दोनों को नुकसान हो रहा है।

कोहरौदा खपरी निवासी नारायण रात्रे ने बताया कि उनके गांव की नदी से सरपंच पति के द्वारा लगातार अवैध रेत खनन किया जा रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत खनिज विभाग से की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

ग्रामीणों का आरोप है कि खनिज विभाग के अधिकारी इस अवैध खनन को लेकर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। यही कारण है कि रेत माफिया बेखौफ होकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं।

अवैध खनन से सरकार को भारी राजस्व हानि हो रही है और ग्रामीणों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत इस पर सख्त कार्रवाई करे और नदी की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

अब सवाल यह उठता है कि आखिर कब जागेगा प्रशासन और कब बंद होगा ये अवैध कारोबार?

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई