यूडी मिंज के विवादित पोस्ट से मचा बवाल, गिरफ्तारी की मांग तेज

रायपुर।कांग्रेस के पूर्व विधायक और कुनकुरी से प्रतिनिधित्व कर चुके यूडी मिंज एक फेसबुक पोस्ट को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उनके पोस्ट पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, यूडी मिंज ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो भारत को हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस युद्ध में भारत को न केवल पाकिस्तान बल्कि चीन से भी लड़ना पड़ेगा, जिससे भारत के लिए स्थिति और मुश्किल हो जाएगी। पोस्ट में पीओके और बलूचिस्तान में चीन के निवेश और सैन्य मौजूदगी का भी जिक्र किया गया है।
भाजपा नेता गौरशंकर श्रीवास ने यूडी मिंज के खिलाफ केस दर्ज करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भी नाराजगी जताते हुए कहा, “ये लोग भारत में रहकर भी देश के खिलाफ बोलते हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”
इस मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल मची हुई है और यूडी मिंज की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है।





