छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल पूरे, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बोले– जनता के विश्वास पर खरा उतरा है सरकार का काम

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइन्स में प्रेसवार्ता आयोजित कर दो साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गारंटियों पर विश्वास करते हुए छत्तीसगढ़ की जनता ने जो जिम्मेदारी सौंपी, सरकार ने उसे पूरी निष्ठा से निभाया है। उन्होंने दावा किया कि इन दो वर्षों में जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है।
किसान, गरीब और महिलाओं के लिए बड़े फैसले
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार के गठन के तुरंत बाद
- 18 लाख से अधिक परिवारों को पीएम आवास स्वीकृत,
- किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी,
- और 21 क्विंटल प्रति एकड़ की सीमा लागू की गई।
महिलाओं के लिए शुरू की गई महतारी वंदन योजना को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि 70 लाख महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की मदद दी जा रही है। अब तक डीबीटी के माध्यम से 14,306 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।
जनजातीय समाज और गरीबों के लिए काम
जंगल क्षेत्र के वनोपज संग्राहकों को राहत देते हुए तेंदूपत्ता पारिश्रमिक 4000 से बढ़ाकर 5500 रुपये कर दिया गया है, जिससे 13 लाख परिवारों को लाभ मिल रहा है।
73 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त राशन भी दिया जा रहा है।
बस्तर में चरणपादुका योजना, स्कूलों का पुनः संचालन, और बस्तर पंडुम, बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजन क्षेत्र की नई पहचान बने हैं।
युवाओं के लिए रोजगार और पारदर्शिता
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि युवाओं की नियुक्तियों में पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए
- पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी,
- प्रतियोगी परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर लागू किया,
- और आयु सीमा में छूट दी गई।
इस समय 32 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है।
नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता दो वर्षों में
- 505 नक्सली न्यूट्रलाइज,
- 2386 ने आत्मसमर्पण किया,
- और 1901 गिरफ्तार हुए।
सरकार का कहना है कि सुरक्षा के साथ-साथ विकास को आगे बढ़ाकर बस्तर को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।
अधोसंरचना और उद्योग में तेजी मुख्यमंत्री ने बताया कि
- राज्य में 47 हजार करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं पर काम जारी है,
- खरसिया–परमालकसा रेललाइन को मंजूरी मिल चुकी है,
- विशाखापट्टनम और रांची को जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे का काम तेज़ी से चल रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्गों पर 18 हजार करोड़ रुपये की 37 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।
एयर कनेक्टिविटी भी बढ़ाई गई है—अंबिकापुर एयरपोर्ट शुरू हो चुका है और नई उड़ानें शुरू की गई हैं।
उद्योग क्षेत्र में सरकार को 7.83 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
231 प्रावधानों को अपराधमुक्त कर जनविश्वास अधिनियम लागू किया गया है।
शिक्षा और स्वास्थ्य में बदलाव छत्तीसगढ़ में
- स्मार्ट क्लास,
- मेडिकल कॉलेजों का विस्तार,
- हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई,
- कौशल विकास कार्यक्रम,
- और नवा रायपुर को एजुकेशन सिटी बनाने की दिशा में काम चल रहा है।
जल जीवन मिशन के तहत 40 लाख से अधिक परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा चुका है।
संस्कृति, धार्मिक पर्यटन और जनसुविधाएं
सरकार श्रीरामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना,
राजिम कुंभ, बस्तर दशहरा, और शक्ति पीठों के विकास को नई पहचान दे रही है।
200 यूनिट तक बिजली पर सब्सिडी और सूर्यघर योजना के लाभ भी जारी हैं।
जनता के जीवन में दिख रहा विकास: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि विकास की गति का लाभ हर नागरिक अनुभव कर रहा है।
उन्होंने मीडिया का आभार जताया और जनता को भरोसा दिलाया कि सरकार पूरी निष्ठा से छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करती रहेगी।
अगर चाहें, तो मैं इसे संक्षिप्त संस्करण, सोशल मीडिया पोस्ट, या वीडियो न्यूज स्क्रिप्ट के रूप में भी तैयार कर सकता हूँ।





